बातें कर लो
ये हमारा जीवन है दोस्तों ,
सपनों में डूबा , मुस्काता हुआ ,
अपने सपनों को , साकार कर लो दोस्तों ,
सभी दोस्तों को , याद कर लो ,
सभी दोस्तों से , बातें कर लो दोस्तों ||
ऐसा करने से , सभी का जीवन मुस्काएगा ,
सभी कुछ सुंदर बन जाएगा ,
तो बढ़ चलो राह पर ,
खिलखिलाहटों में , डूब जाओ दोस्तों ||
कोई अपने आने वाले कल को ,
नहीं जानता है दोस्तों ,
तुम अपने दोस्तों से मिलकर ही ,
जीवन को महका लो , मुस्कुरा लो दोस्तों ||
ये मुस्कान और महक ही तो ,
दिल को सुकून दिलाएगी ,
खुशियों की डोली आएगी अपने घर ,
गमों को ले जाएगी बाहर , हाँ जी ! बाहर ||
No comments:
Post a Comment