दिल का दामन
ना किसी की मानो दोस्तों ,दिल जो है तुम्हारा ,उसकी मानो ,
दिल ही है इस दुनिया में , जो सही सलाह देता है ,
तो दिल को खुश कर दो , और उसकी ही बातें मानो ||
जग में कोई दूसरा नहीं है , जो तुम्हारे लिए ,
दिल के समान सोच सके , और सलाह दे सके ||
दूसरे तो तुम्हारे लिए , राहों में काँटे बिछाते हैं ,
तुम्हारा बुरा सोच कर , तुम्हें परेशान करते हैं ||
तो बच कर चलो दोस्तों , दिल का दामन थाम कर ,
दौड़ चलो , उसकी ( दिल की ) बताई , राह पर ||
No comments:
Post a Comment