सम्मान दें
रचेता ये सुंदर सा जग बना के , अपने घर से इसे चलाता है ,
ऑनलाइन काम करता रहता है , वर्क फ्रॉम होम करता है ,
सभी जीव -जंतु उसके , ऑर्डर फॉलो करते हैं ||
पता नहीं दोस्तों ,उसका लंच -ब्रेक, टी -ब्रेक भी होता है या नहीं ?
रात में सोता भी नहीं है वह , यदि सोया तो जग रुक जाएगा ,
उसको तो हर समय काम - काम और काम ,
क्या उसको आराम नहीं चाहिए ??
ऐ - मानव , तू उसे आराम तो नहीं दे सकता ,
उस रचेता का काम तो , तू नहीं कर सकता ,
पर तू जग को , नुकसान तो मत पहुँचा ,
उस रचेता का काम तो मत बढ़ा ,जग को सुंदर रख ,
उस रचेता को पूर्ण सम्मान दें , सम्मान दें ||
No comments:
Post a Comment