जीवन - दायिनी
जग वालों को , साँसें देने वाली पवन ,
तू तो सब की प्यारी है , मेरी सहेली है ,
दिखाई तू नहीं देती , किसी को ,
मगर पवन तू , अहसास तो देती है ,
अपने होने का , अपने बहने का ||
शीतलता ही , तेरा गुण है ,
सबको शीतलता देती है ,
साँसों से सबको जीवन मिलता ,
तू ही तो , जीवन - दायिनी है पवन ||
काश तुम हमें , दिखाई देतीं पवन ,
काश तुम पानी की तरह , तो दिखाई देतीं ,
मगर जो अहसास , तुम देती हो ,
वह तो कोई , दूसरा नहीं दे पाया ||
तुम से सुंदर , तुम से अच्छा कोई नहीं ,
पवन , पवन , तुम ही तो सच्ची सहेली हो ,
जीवन हो हमारा , प्राण हो हमारा ||
No comments:
Post a Comment