सच्चे दोस्त
सच्चे दोस्त कभी , दोस्ती नहीं तोड़ा करते ,
अपने दोस्तों को कभी , अकेला नहीं छोड़ा करते ,
दूर चले जाएँ भले ही , पर अहसास नहीं मोड़ा करते ,
इसीलिए तो उन्हें , सच्चा दोस्त कहा करते ||
दोस्ती जैसा तो कोई , रिश्ता नहीं जग में ,
कृष्ण - सुदामा का रिश्ता , दोस्ती की मिसाल है ,
हर कोई इस रिश्ते को , समझ नहीं पाता है ,
और अपनी मुस्कान ,
दोस्तों के साथ बाँट नहीं पाता है ||
कोई सच्चा दोस्त , बने या ना बने ,
तुम तो अपनी दोस्ती , निभाओ दोस्तों ,
अपनी मुस्कानें अपने दोस्तों से , बाँट लो दोस्तों ||
No comments:
Post a Comment