भाव
दिल का क्या काम है दोस्तों ?
आप कहेंगे --- रक्त को पूरे शरीर में भेजना ,
ठीक हैं आप दोस्तों , मगर एक दूसरा काम भी है ,
दिल में भाव पैदा होते हैं ,
और बिजली के करैंट जैसे ,
तेजी से पूरे शरीर में दौड़ जाते हैं ||
भावों की दुनिया , बहुत सुंदर है , जीवंत है ,
भाव ही तो हैं , जो रिश्ते बनाते हैं ,
जग में प्यार बढ़ाते हैं ,
विश्व - बंधुत्व की भावना बढ़ाते हैं ||
प्यार के भाव से ही तो , संसार चलता जाता है ,
अपने भावों को छिपा कर , ना रखना दोस्तों ,
दोस्तों पर लुटा दो , ये भावों का खजाना ,
और दोस्तों की प्यारी महफिल में ,
तुम भी गुम हो जाओ दोस्तों ||
No comments:
Post a Comment