सोच - समझ कर
कभी भी किसी का बुरा मत करो , बुरा मत सोचो ,
दोस्तों यदि बुरा किया या सोचा ,
तो वह लौट कर , तुम्हारे ही पास आएगा ||
किसी का अच्छा ना कर सको , तो ना करो ,
मगर अच्छा सोचो , और अपनी झोली फैलाकर रखो ,
ईश्वर आपकी अच्छाई से , झोली भरेगा दोस्तों ||
ईश्वर अपनी बनाई रचना ( मानव ) , का भला चाहता है ,
और मानव की झोली सभी खुशियों से ,
और मानव का दिल , सुंदर विचारों से भर देगा ,
तो सोच - समझ कर चलते जाओ दोस्तों ||
No comments:
Post a Comment