अमीर या गरीब
जिसके जीवन में अपनों का प्यार है , वह अमीर है ,
जिसके जीवन में अपनापन है , वह अमीर है ,
जिसके जीवन में संतुष्टि है , वह अमीर है ||
जो सब का भला चाहता है , वह अमीर है ,
जो चैन की नींद सोता है , वह अमीर है ,
जो मुस्कानों में डूबा रहता है , वह अमीर है ||
जो बेचैनी से करवटें बदलता है , वह गरीब है ,
जिसके जीवन में असंतोष है , वह गरीब है ,
जो सिर्फ अपना भला चाहता है , वह गरीब है ||
जिसके चेहरे पर मुस्कान नहीं है , वह गरीब है ,
बताओ दोस्तों ! आप अमीर हैं या गरीब ?
मैं अपना बताऊँ ?
मैं तो दोस्तों , अमीर हूँ ,
चैन की नींद सोने वाली , और मुस्कानों में डूबी ||
No comments:
Post a Comment