परिवर्तन
जिंदगी परीक्षा लेती है , मगर अंक नहीं देती ,
जिससे हम नहीं जान पाते , कि उत्तीर्ण हुए या नहीं ||
कभी -कभी , बैठे - बैठे , अचानक ही , अनजाने में ,
कोई मुस्कान होठों पर , जाग जाती है ,
तब हमें लगता है , किसी ने हमें दिल से याद किया ,
ऐसा तो कोई , प्यारा दोस्त ही कर सकता है ,
तो दोस्तों हमें लगता है , उत्तीर्ण गए ||
जब कोई हमें दुःख देता है , बुरा करता है हमारे साथ ,
तो बदले की सोच , जगने मत दो दोस्तों ,
परिवर्तन लाओ व्यवहार में , दिल बुरा हो जाएगा ,
और जीवन में तुम अपनी , मंजिल पा जाओगे दोस्तों ||
No comments:
Post a Comment