गीत बुने
कलम तू सुंदर - सुंदर लिख ले ,
ऐसे शब्द तू चुन ले , बुन ले ,
जो जग में मुस्काते फूल खिलाए ,
और जग के सारे चमन महकाए ||
सब की आँखें चमक से भर जाएँ ,
सब के दिल खुशी से खिल जाएँ ,
दोस्तों की महफिल रंगों से सज जाए ,
सभी गीतों की लय में समा जाएँ ||
मैंने तुझे प्यार के जो शब्द दिए ,
उन्हीं शब्दों को तू लिख दे हर ओर ,
उन्हीं शब्दों से मैं गीत बुन लुँगी ,
और सभी उन्हीं गीतों को प्यार से गाएँगे ||
No comments:
Post a Comment