अनमोल
ये जीवन जो मिला है कान्हा ,ये तो कान्हा अनमोल है ,
साँसों का जो धागा , जुड़ा रहा है जीवन से ,
दिल की धड़कन भी तो कान्हा , ऐसी ही अनमोल है ||
बंसी जब बजती है कान्हा , दुनिया दीवानी हो जाती ,
राधा और गोपियों संग कान्हा ,दुनिया भी नाच उठती ,
बंसी की धुन भी तो कान्हा , ऐसी ही अनमोल है ||
काश हम भी सुन पाएँ , तेरी बंसी की मीठी धुन ,
आओ हमरे आँगन में , इच्छा पूरी कर जाओ ,
तुम्हारे दर्शन भी तो कान्हा , ऐसे ही अनमोल हैं ||
No comments:
Post a Comment