अपना देश
प्यारा सा है अपना देश ,
सुंदर सा है अपना देश ,
जग में नहीं है दूजा कोई भारत ,
नहीं है जग में दूजा ऐसा देश ||
अपने देश को और भी ,
सुंदर ही बना लो यारों ,
विकसित करने के लिए और भी ,
समर्थ ही बना लो यारों ||
तभी तो भारत - माता हम को ,
प्यार से गले लगाएगी ,
तभी तो भारत - माता हम पे ,
अपना आशीष बरसाएगी ||
हम सब हैं भारतवासी ,
सब ही भारत - माता की संतान ,
भारत - माता की शान के लिए ,
कुर्बान करेंगे अपनी जान ||
No comments:
Post a Comment