सच्चा रिश्ता
जीवन में तुम्हें वही मिला , जो भाग्य में लिखा है ,
जो भाग्य में लिखा है ,कोई तुमसे नहीं छीन सकता ,
मगर ईश्वर में विश्वास , रखो मेरे दोस्त ,
ये विश्वास तुम्हें वह भी दिला देगा ,
जो भाग्य में नहीं लिखा दोस्तों ||
जीवन के रिश्तों में से ,
सभी पर तो विश्वास नहीं कर सकते ,
मगर अपनी मुस्कानों से ,
अपने दिल को सजा तो सकते हैं ,
अपने होठों पर मुस्कानों को , सजा लो दोस्तों ||
ईश्वर पर अपने विश्वास को
हिलने मत देना दोस्तों ,
वही तो सच्चा दोस्त है तुम्हारा ,
सारे सच्चे रिश्ते उसी से हैं तुम्हारे ,
डूब जाओ उसी सच्चे रिश्ते में दोस्तों ||
No comments:
Post a Comment