नए रिश्ते
जो रिश्ते दम तोड़ चुके दोस्तों ,
उनमें जान फूँकने की कोशिश , ना करो दोस्तों ,
एक तरफा रिश्ते कभी नहीं टिकते ,
रस्सी की एक गाँठ ,
कभी दो टुकड़ों को नहीं जोड़ती ,
दो गाँठें लगेंगी , तभी रिश्ता जुड़ेगा ||
खत्म रिश्तों को फिर से जोड़ने की ,
जरूरत नहीं है दोस्तों , रिश्ता टूटने की वजह ,
हमेशा ही याद आएगी दोस्तों ,
कोई भी याद दिल से ,
भुलाई नहीं जा सकती दोस्तों ||
तो जो रिश्ता खत्म हो जाए ,
तो उसे भूलने की कोशिश करो ,
आगे बढ़ो , नए रिश्ते बन सकें , तो बनालो ,
अपने प्यार का चमन , नए फूलों से महका लो ||
No comments:
Post a Comment