'पुष्पांजलि'
हे राष्ट्र के पिता तुम्हें मेरी ,
श्रद्धांजलि समर्पित।
बापू हो तुम सभी के ,
हम सारे भारतीयों के ,
पथ प्रदर्शित किया तुम्हीं ने ,
मगर प्रशस्त किया तुम्हीं ने ,
अछूतोद्धार किया तुम्हीं ने ,
अछूतोत्थान किया तुम्हीं ने ,
पर आज के राजनीतिज्ञों ने ,
ध्वस्त किया आज को ,
अंधकार में डुबाया ,
उिजयारे मागर् को ,
अछूतोत्थान को बदल दिया ,
पतन की गर्त में ,
divide and rule
भारतीय राजनीतिज्ञों ने ,
reservation के नाम पर ,
अलग किया मानव को ,
बाँट दिया भारतीयों को ,
भाई से भाई को ,
अमीर पैसा समेटता रहा ,
जागो , पुनर्जन्म लो ,
आओ , भारत के भविष्य को सुधारो
भाइयों के बीच की खाई को पाटो ,
या बुद्धि दो इन तथाकिथत नेताओं को ,
कि भारतीयों को जाति के नाम पर , मत बाँटो , मत बाँटो , मत बाँटो ।
हे राष्ट्र के पिता तुम्हें मेरी ,
पुष्पांजलि समर्पित ।हे राष्ट्र के पिता तुम्हें मेरी ,
श्रद्धांजलि समर्पित।
बापू हो तुम सभी के ,
हम सारे भारतीयों के ,
पथ प्रदर्शित किया तुम्हीं ने ,
मगर प्रशस्त किया तुम्हीं ने ,
अछूतोद्धार किया तुम्हीं ने ,
अछूतोत्थान किया तुम्हीं ने ,
पर आज के राजनीतिज्ञों ने ,
ध्वस्त किया आज को ,
अंधकार में डुबाया ,
उिजयारे मागर् को ,
अछूतोत्थान को बदल दिया ,
पतन की गर्त में ,
divide and rule
नीति थी अंग्रेजों की ,
परन्तु अपनायी ,भारतीय राजनीतिज्ञों ने ,
reservation के नाम पर ,
अलग किया मानव को ,
बाँट दिया भारतीयों को ,
भाई से भाई को ,
अमीर पैसा समेटता रहा ,
दरिद्र और दरिद्र होता रहा ,
कहाँ सोए हो महामानव ?जागो , पुनर्जन्म लो ,
आओ , भारत के भविष्य को सुधारो
भाइयों के बीच की खाई को पाटो ,
या बुद्धि दो इन तथाकिथत नेताओं को ,
कि भारतीयों को जाति के नाम पर , मत बाँटो , मत बाँटो , मत बाँटो ।
No comments:
Post a Comment