Wednesday, September 23, 2020

ANGOOTHI PYAR KI ( MANORANJAN KATHA )

  अँगूठी प्यार की 


गहने प्यारे नारी को ,

इसीलिए तो दोस्तों ,

वो गहनों से सजती है ,

मौका चाहे वो दिल से ,

सजने और सँवरने का ,

गहनों से यूँ सजने का |


सोना ,चाँदी ,हीरे ,मोती ,

सब ही उसको प्यारे हैं ,

उसकी आँखों के तारे हैं ,

गहनों में है एक अँगूठी ,

उसके कई प्रकार हैं |


एक अँगूठी सगाई की ,

एक अँगूठी प्यार की ,

सगाई वाली तो होगी दोस्तों ,

सोने की या हीरे की ,

चम -चम ,चम - चम करती सी |


मगर प्यार की होती है ,

सबसे अलग ,सबसे निराली ,

ये हो सकती है दोस्तों ,

फूल और तिनके से बनी ,

खुश्बु और रंगों से सजी ,

दिल के बहुत ही करीब ,

बना के देखो ,पहन के देखो ,

इस सबसे प्यारी अँगूठी को ,

ये अँगूठी प्यार की ,

प्यार की ,मनुहार की |

No comments:

Post a Comment