Tuesday, September 1, 2020

PADHA TO BADHA ( DESH )

 

पढ़ा तो  बढ़ा

 

पहला शब्द तो माँ ही सीखा ,माँ से ही सीखा ,

चलना ,बोलना ,खाना ,सभी कुछ तो माँ से सीखा ,

फिर भाषा का चक्कर क्या है ?

मातृभाषा ही सीखेंगे हम ,बोलना ,पढ़ना ,लिखना | 

 

हिंदी हो, मराठी हो ,या फिर हो गुजराती ,

कुछ भी सीखें हम सब ,हैं तो भारतवासी ,

सभी बच्चे सीखें ,पढ़ना और लिखना ,

तभी तो अगली पीढ़ी ,सीखेगी आगे बढ़ना | 


बच्चा हो या बच्ची ,है जरूरी पढ़ना ,

विकास की ओर कदम बढ़ेगा ,जब आएगा लिखना ,

क्रमबद्ध रूप से शिक्षा सब पाएं ,पढ़े ,लिखे जन उन्हें पढ़ाएं ,

मेहनत से ही तो हम ,अपना देश आगे ले जाएं | 


बच्चे सभी पढ़ना सीखें ,ज्ञान को वो गुनना सीखें ,

तभी तो अगली पीढ़ी ,चढ़ेगी अगली सीढ़ी ,

नहीं कदम फिर रुक पाएगा ,हर बच्चा चढ़ जाएगा ,

नहीं कोई अनपढ़ जन हो ,भारत में हर कोई पढ़ा हो ,

तभी तो भारत विकसित ,देशों की श्रेणी में आएगा ,

तभी तो दूजे देश कहेंगे ,"पढ़ा है भारत ,तभी तो बढ़ा है भारत " | 


No comments:

Post a Comment