मेंहदी
देश है त्योहारों का ,रंगीन से व्योहारों का ,
रंग -बिरंगे माहौल में ,गीतों का मनुहारों का ,
हर त्यौहार ,हर फंक्शन में ,
कुछ जुड़ाव ,कुछ कॉमन है |
वो है मेंहदी ,जो रंग प्यार का लाती ,
खुशबुएँ खूब बिखराती ,
याद करें हम शगुन की मेंहदी ,
शादियों में ससुराल से आती |
नाम पिया का हाथों में ना ,
दिल पे अंकित कर जाती ,
हर त्योहार में ये मेंहदी ,
नये -नये रंग बिखराती |
मेंहदी तो सदियों से ही ,
अपना रंग ,खुशबू फैलाती ,
तभी तो दोस्तों ये मेंहदी ,
सबके ही दिल को लुभाती |
बड़ी उम्र के आने पर ये मेंहदी ,
हाथों से बालों तक चढ़ जाती ,
ऐसे ही तो दोस्तों ये मेंहदी ,
जीवन भर सबका साथ निभाती |
No comments:
Post a Comment