Sunday, September 20, 2020

KANOON OR FAISLA ( SHORT STORY )

             कानून  और फैसला 


कानून बना ऊपर वाले का ,

सृष्टि रची उसने ऐसी ,

उसे रखी जाए वैसी ,

उसे ना कोई बर्बाद करे ,

रिश्तों में आबाद करे ,

नदियां सब ही साफ रहें ,

जल को ना बर्बाद करें ,

हवा शुद्ध रहे हरदम ,

पेड़ों को काटें ना हम ,

नए -नए वृक्ष उगाएं ,

और वायु को शुद्ध बनाएं | 


कानून नहीं हमने माना ,

ऊपर वाले को ना पहचाना ,

काटे पेड़ ,हवा अशुद्ध ,

जल को भी बर्बाद किया ,

प्रकृति से छेड़छाड़ करके ,

उसको हमने बर्बाद किया ,

ऊपर वाले ने किया फैसला ,

दिया दंड हम सब को ही ,

आज जो हम सब घर में बंद ,

यही है उसका हमको दंड |

No comments:

Post a Comment