ब्रेक अप
ब्रेक अप हुआ जो मेरा ,दिल जो टूटा मेरा ,
चाँद जा छिपा है ,बादलों के पीछे ,
चाँदनी सिमट गई है ,अपने अंचरा के पीछे ,
दोनों ने अपने अश्रु ,बादलों को दे दिए हैं |
ब्रेक अप की बात सुनकर ,बदरा भी रोया जोरों ,
जल -थल हुई है दुनिया ,बदरा जो रोया जोरों ,
दुनिया हुई परेशां ,बदरा के अश्रुओं से
पर क्या करे बदरा भी ,मेरे ग़म में रो दिया है ?
बदरा के साथ ही तो ,दामिनी भी परेशां है ,
साथ में बदरा के ,कड़की है दामिनी शोरों ,
दामिनी के शोर से ,पंछी भी डर गए हैं ,
अपने घोंसलों में ,घबरा के छिप गए हैं |
सब कुछ हुआ है मित्रों ,पर उसको ना खबर है ,
ब्रेक अप किया है जिसने ,वो तो बेखबर है ,
कोई उसको ये बताए ,जाकर उसे सुनाए ,
उसने जो किया है ,क्या उसका असर है ?
No comments:
Post a Comment