एक सच्चा दोस्त
दुनिया में आते ही हमने ,अपने दोस्त बनाए ,
घर में माँ - बापू थे , तो बहार पक्षी ,पौधे ,
नन्हीं चिड़िया हमें बुलाए ,तोता हमारे मन भाए ,
मोर देखकर हम भी नाचें ,हँस -हँस कर हम गाएं |
बड़े हुए तो फूल ,पत्तियाँ ,कर इकठ्ठा लाए ,
अपने बैग में रखकर के ,स्कूल सभी ले जाएँ ,
खुश होकर हम अपना सब कुछ ,टीचर को दिखाएँ ,
वो भी सब कुछ देखकर ,हमसे खुश हो जाएँ |
दोस्त बने स्कूल में ,और पड़ोस के घर में ,
खेलें -कूदें साथ -साथ में ,करें बात आपस में ,
पेड़ -पौधों से करें हम बातें ,फूल हमारे दोस्त ,
बिल्ली के संग दौड़ लगाएँ ,कुत्ते भी हैं दोस्त |
सभी हमारे संग हैं खेलते ,प्यार हमें हैं करते ,
बाहर जाते ही आते ,कूँ -कूँ , कूँ -कूँ करते ,
सभी दोस्त अच्छे हैं अपने ,सभी हैं सच्चे दोस्त ,
उन सब में से कैसे चुनें हम ,केवल एक सच्चा दोस्त ?
No comments:
Post a Comment