Thursday, July 9, 2020

MAUDERN BANJARE ( SHORT STORY )

        मॉडर्न बंजारे

बंजारे यानि घुमक्कड़ ,हर दिन जो ,
देखते हैं नये स्थानों को ,
पर रुकते नहींहैं जो , लंबे समय  |

प्यार है उन्हें नये पन से ,
प्यार है उन्हें नये स्थानों से ,
नयी भाषा , नये लोगों से ,
पर बदलाव ही बसा है दिल में |

रुक कैसे जाएं वो ?
कदम मचल जाते हैं चलने को ,
दिल मचल जाता है उड़ने को ,
नये लोगों से मिलने को  |

नयी वेशभूषा ,नये स्वाद तो जैसे ,
उनकी आँखों और जिव्हा पे बस गए जैसे ,
तभी तो वो रुकना नहीं जानते ,
पुराने को नहीं अपनाते  |

बंजारे शब्द से ही दोस्तों ,
एक गीत याद आया ,
उस गीत के दर्शन शास्त्र ने ,
हमें जीने का रास्ता दिखाया ,
वही गीत तो हमारे दिल में समाया ,
और खुशियों में डूबकर जीवन बिताया  |

No comments:

Post a Comment