Monday, July 13, 2020

EK SHAPIT AAINAA (SHORT STORY )

             एक शापित आइना

शाप हम कहते हैं किसे ?किसी की दी बद्दुआ को ?
कहानियों में ही पढ़ा था,ऋषि,मुनि ने शाप दिया था,
दुर्वासा ऋषि ने शाप दिया था शकुंतला को ,
क्या ऋषि ,मुनि भी इतने कमजोर थे ?
अपने क्रोध को वश में नहीं कर सकते थे ?

छोड़िए इस बात को ,पकड़ते हैं अब आइने को ,
क्या आइना शापित हो सकता है ?
उसको कौन शाप या बद्दुआ दे सकता है ?
क्योंकि आइना तो सच बोलता है ,
सच के सिवा कुछ नहीं बोलता है जज साहब |

आइना तो सच की मूरत है ,
दिखती उसमे उसी की सूरत है,
जो खड़ा है सामने , निहार रहा है आइने को ,
खुशी या दुःखी, जो भी भाव हैं उसके ,
वही आइना भी दर्शाता है ,
फिर आइने को शाप कौन देगा ?
यदि देगा भी तो आइना क्या कर लेगा ?
ख़ूबसूरती को नहीं, बदल सकता वह बदसूरती में ,
तो दोस्तों बेफिक्र होकर ,मुस्कुरा कर ,
आइने को देखो ,और खुश रहो ,आबाद रहो |

 

No comments:

Post a Comment