Friday, July 10, 2020

MADIRAA

    मदिरा

नशा मदिरा में तो नहीं यारों ,
थोड़ी सी जो पी ली है ,
तो चढ़ गया है जो ,
मेरे ही पेट का कुछ ,
खलल है यारों |

नशा जो होता मय में ,
प्याला भी घूम जाता ,
नशे के जोर से तो ,
वह भी नशे में झूम जाता ,
भरी हुई बोतल भी ,
क्यों सीधी खड़ी है यारों ?

ये तर्क तो है उनका ,
जो पीते हैं बेतहाशा ,
बोतलें चढ़ाकर ,
दिखाते  हैं वो तमाशा ,
दो चम्मचें लें इसकी तो ,
करती है ये लाभ ,
चार बूँद दो बच्चों को ,
तो ये दवा है यारों |

शरबत का काम करती ,
मदिरा से भरी बोतल ,
ताकत सभी को देती ,
शक्तिवर्धक होती ,
ना चोरी - छिपे ,
ये पीने वाले यारों |

परिवार वाले देते ,
बच्चों को मदिरा पीने ,
सब बैठकर एक साथ में ,
पी जाते इस मदिरा को ,
चाय की जगह पर ,
मदिरा ले लेती यारों |

No comments:

Post a Comment